News Bulletin: PM Modi Demonetisation | Ajit Doval | Sushma Swaraj | IND vs AUS T20 | वनइंडिया हिंदी

2018-11-21 59

News Bulletin: PM Modi Demonetisation, Ajit Doval, Sushma Swaraj, IND vs AUS T20 . Millions of farmers in India were unable to buy seeds and fertilisers for their winter crops because of demonetisation, according to a report submitted by the Union Agriculture Ministry to the Parliamentary Standing Committee on Finance.....As details about the bitter feud between CBI chief ALok Verma and his deputy Rakesh Asthana continue to tumble out, the government has taken note of the possibility of “sensitive numbers” being put under illegal surveillance....External Affairs Minister Sushma Swaraj announced Tuesday that she will not contest the next Lok Sabha polls due to health reasons.Former Union Minister P Chidambaram suggested that Swaraj’s decision was due to upcoming parliamentary election in Madhya Pradesh....India will be the firm favourites against an Australian team in turmoil both on and off the field in the compelling rivalry's latest battle which begins with a T20 International series on Wednesday.....Deepika Padukone and Ranveer Singh have arrived in her home town, Bengaluru, for the first of their two receptions, to be held on November 21

2016 में मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर केंद्र सरकार के लिए बुरी खबर हैं. केंद्र सरकार के ही कृषि मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि किसानों पर नोटबंदी के फैसले का काफी बुरा असर पड़ा था....सीबीआई के अफसरों के बीच जारी जंग में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सरकार को आशंका है कि कई संवेदनशील नंबरों को गैर-कानूनी ढंग से सर्विलांस पर रखा गया था. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी नंबर है....विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अचानक 2019 में चुनाव न लड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया..इधर कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की हालत को देखकर सुषमा ने 'मैदान छोड़' दिया है....भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है और एक दिन पहले टीम इंडिया ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है....रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की शादी शाही अंदाज में इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को हुई. आज बेंगलुरु में रिसेप्शन होना है. बेंगलुरु में स्थित दीपिका के घर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया.....